....

Nissan : बहुप्रतिक्षित कार डैटसन रेडी-गो लांच

नई दिल्ली।   जापान की वाहन कंपनी निसान ने  डैटसन ब्रांड के अनुसार अपनी कॉम्पैक्ट कार 'रेडी गो' को लांच कर दिया है। डैटसन की बहुप्रतिक्षित हैचबैक कार रेडी-गो से पर्दा आखिरकार उठ ही गया। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में रेडी-गो का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ। 
कार की बुकिंग 01 मई से प्रारंम होगी व 1 जून को इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। कार की कीमत 2.6 लाख रूपए से 3.7 लाख रूपए रहने की आंशका है। भारत में इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी ऑल्टो-800, हुंडई इयॉन व रेनो क्विड से होगा। गो और गो-प्लस के बाद यह निसान के डैटसन ब्रांड की तीसरी कार है।

 रेडी-गो को देखकर बताया जा सकता है कि यह डैटसन की अब तक की सबसे बेहतर कार है। रेडी-गो को सीएमएफ-ए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर रेनो क्विड भी बनी है।
 इसके वाबजूद  रेनो डस्टर-निसान टेरानो, रेनो स्काला-निसान सनी व रेनो पल्स-निसान माइक्रा कारों को इस संयुक्त प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है।
 जो सफलतापूर्वक सड़कों पर दौड़ रही हैं। पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें रेनो क्विड जैसा 800सीसी का 3-सिलेन्डर पेट्रोल इंजन आएगा। जो 53 बीएचपी की ताकत व 74 एनएम टॉर्क देगा। 

यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। वहीं दूसरी, रेनो शीघ्र ही क्विड को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स व 1.0 लीटर या 1000 सीसी का पेट्रोल इंजन लाने वाली हैं। संभावना है कि आने वाले वक्त में रेडी-गो में भी यह सब देखने को मिल सकता है।
 रेडी-गो देखने में ऊंची व बोल्ड लगती है। कार के फ्रंट में ध्यान दें तो यहां सिग्नेचर ग्रिल दी गई है, जिसके बीच में कंपनी का लोगो लगा हुआ है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment