सिंहस्थ में हाईटेक साधु-संत और उनके आलिशान पंडाल तो लोगों को आकर्षित कर ही रहे हैं लेकिन उनकी महंगी गाड़ियां भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। कोई मर्सडीज तो कोई बीएमडब्ल्यू में सफर कर रहे हैं। किसी के यहां तो कारों का काफिला खड़ा है।
लाखों रुपए कि गाड़ियां साधु-संतों के पांडालों में खड़ी है। किसी की खुद की गाड़ी है तो किसी को भक्तों ने उपलब्ध कराई है। ज्यादातर संतों की पसंद फॉर्च्युनर बनी हुई है।
आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंदगिरीजी महाराज का कैंप जितना भव्य व आकर्षक है उतनी ही उनकी कारें भी। उनके काफिले में कई कारें हैं। देश-विदेश से उनके भक्त यहां आए हुए हैं। अवधेशानंदजी जब उनके आवास से कथास्थल के लिए निकले तो बाहर 77.50 लाख स्र्पए की मर्सडीज (मॉडल-जीए 350 सीडीआई) बाहर तैयार खड़ी थी।
स्वामीजी इसमें सवार होकर कथा स्थल तक पहुंचे। इसी तरह की कई महंगी गाड़ियां उनके शिविर में देखी जा सकती है। आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंदगिरीजी महाराज का कैंप जितना भव्य व आकर्षक है उतनी ही उनकी कारें भी। उनके काफिले में कई कारें हैं।
देश-विदेश से उनके भक्त यहां आए हुए हैं। अवधेशानंदजी जब उनके आवास से कथास्थल के लिए निकले तो बाहर 77.50 लाख स्र्पए की मर्सडीज (मॉडल-जीए 350 सीडीआई) बाहर तैयार खड़ी थी।
स्वामीजी इसमें सवार होकर कथा स्थल तक पहुंचे। इसी तरह की कई महंगी गाड़ियां उनके शिविर में देखी जा सकती है।संत देवकीनंदनजी ठाकुर भी महंगी गाड़ी में सफर करते हैं। उनके पास दिल्ली पासिंग फॉर्च्युनर कार है। वे सिंहस्थ में इसी गाड़ी का उपयोग कर रहे हैं।
संत सत्यमित्रानंद गिरीजी महाराज के शिविर में भी महंगी गाड़ी देखने को मिल सकती है। उनके यहां मर्सडीज एस-350 कार भी है और फॉर्च्युनर भी। कैंप के अंदर अगर कहीं जाना हो तो वे मर्सडीज से जाते हैं और कैंप के बाहर सिंहस्थ क्षेत्र में अगर जाना है तो फॉर्च्युनर काम आती है।
महंगी गाड़ियों का काफिला पायलट बाबा के भी पास है। उनके बेड़े में बीएमडल्यू, ऑडी जैसी महंगी गाड़ियां शामिल है। बाबा के पास एक हरियाणा पासिंग ऑडी कार है तो एक दिल्ली पासिंग बीएमडल्यू कार भी है। ऑडी की कीमत जहां 49 लाख से ज्यादा है वहीं बीएमडब्ल्यू कार की कीमत भी लाखों स्र्पए में है।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरीजी महाराज भी फॉर्च्युनर में सफर करते हैं। उप्र सरकार ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है। सुरक्षा में लगे 6 गार्ड पजोरे कार से चलते हैं।

0 comments:
Post a Comment