मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग में बेहद बिजी हैं। इस तरह इस फिल्म में सलमान एक पहलवान के किरदार में दिखाई देने को हैं।
कुछ ही दिन पूर्व इस फिल्म की शूटिंग के दौरान किसी दृश्य में दबंग खान लंगोट में दिखाई दिए जिसे किसी प्रशंसक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।
अब दबंग खान की यह लंगोट वाली तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। चर्चा है कि अपनी इस तस्वीर को वायरल होता देख वह बेहद क्रोध में हैं तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भडक़े हुए हैं।
इस तस्वीर में सलमान केवल काले रंग की लंगोट में नजर आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार सलमान जहां शूटिंग करते हैं, वहां पर सुरक्षा का इंतजाम बेहद सख्त होता है।
इस प्रकार अब कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पश्चात् भी सलमान की लंगोट वाली तस्वीर वायरल हो गई। ऐसे में क्लियर है कि यह तस्वीर फिल्म से जुड़े किसी ने लीक नहीं कि बल्कि सलमान के किसी चाहने वाले ने शूटिंग के दौरान इसे शूट किया।
0 comments:
Post a Comment