....

azlan shah cup: ओलंपिक की तैयारियों को परखने उतरेगा भारत

भारतीय पुरुष हॉकी टीम सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट के छह से 16 अप्रैल तक चलने वाले 25वें संस्करण में अच्छे प्रदर्शन के साथ रियो ओलंपिक के लिए भी अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के इरादे से उतरेगी।
         
आठ बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भारतीय टीम यहां इस टूर्नामेंट में बुधवार को जापान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद टीम विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। ओलंपिक को अभी चार महीने बाकी है और भारत के पास यह अच्छा अवसर है कि वह टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन में निखार लाये।
      
भारत को गत वर्ष दिसंबर में हुए हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था लेकिन टूर्नामेंट में उसे इस बार कई युवा खिलाड़ियों की क्षमता परखने और मैच के हिसाब से अपनी रणनीति को क्रियान्वयन करने का मौका होगा।

 भारत ने सरदार सिंह की कप्तानी में गत वर्ष कोरिया को हराकर टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल किया था। ओलंपिक के लिए टीम चुने जाने से पहले कोच रोलैंट ओल्टमेंस ने इस बार टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, ताकि उनके क्षमता को परखकर उन्हें आगे के लिए टीम में शामिल किया जा सके।
      
कोच ओल्टमेंस ने मैच की पूर्वसंध्या पर मंगलवार को कहा कि बड़े टूर्नामेंटों में आपको अपनी पूरी क्षमता दिखाने का अवसर होता है। टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखने का अच्छा अवसर होगा। भारतीय युवा खिलाड़ियों के लिए सुल्तान अज्लान शाह कप बड़े टूर्नामेंटों के लिए खुद को तैयार रखने का अच्छा मौका है। लेकिन उन्हें अधिक दबाव में रहने की जरूरत नहीं है।

ओल्टमेंस ने कहा कि इस समय उनका पूरा ध्यान सिर्फ खेल पर है और वह किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते। भारत को ऑस्ट्रेलिया से सबसे अधिक चुनौती मिलने की संभावना है जो अब तक आठ बार इस कप को अपने नाम कर चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने गत वर्ष पेनल्टी शूटआउट में न्यूजीलैंड को 3-1 से पीटकर सुल्तान अज्लान शाह कप जीता था।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment