नई दिल्ली. देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन “गतिमान एक्सप्रेस ” हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रवाना हो गई है। हजरत निजामुद्दीन से सुबह 10 बजे रेल मंत्री सुरेश प्रभु “गतिमान एक्सप्रेस ” को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया।
यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी और 100 मिनट में 200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इससे पहले देश की सबसे तेज ट्रेन भोपाल-दिल्ली शताब्दी थी। इसकी स्पीड 150 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
देश की पहली सेमी बुलेट ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस में फ्लाइट्स की तरह ही फीमेल ट्रेन होस्टेस होंगी। पहली बार मुसाफिरों को सफर के दौरान मल्टीमीडिया कंटेंट जैसे मूवीज, न्यूज और कार्टून मुहैया कराया जाएगा। सभी चीजें पैसेंजरों को सीट पर ही मिल जाएगी।
यह सुविधाएं पूरी तरह से फ्री रहेंगी। इसके लिए ट्रेन में वाई फाई स्पॉट इंस्टॉल किए गए हैं। ये सुविधाएं स्मार्टफोन, टेबलेट और लैपटॉप पर ली जा सकेंगी। ट्रेन में पैसेंजर अपने फोन पर गाने भी डाउनलोड कर सकेंगे।
0 comments:
Post a Comment