....

कमला आडवाणी का हार्ट अटैक से निधन

नई दिल्ली.   लालकृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी की बुधवार शाम हार्ट अटैक के कारण डेथ हो गई। वे एम्स में एडमिट थीं। बताया जा रहा है कि उन्हें बुखार और इन्फेक्शन की शिकायत के बाद एडमिट कराया गया था। 
निधन की खबर मिलते ही बीजेपी के कई नेता और आडवाणी के समर्थक एम्स पहुंचे। नरेंद्र मोदी भी श्रद्धांजलि देने के लिए लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे। इससे पहले उन्होंने ट्वीट के जरिए कमला आडवाणी के निधन पर दुख जताया था।

 पीएम ने ट्विटर पर लिखा, कमला आडवाणी के निधन की खबर सुनकर गहरे दुख में हूं। वे हमेशा एक प्रेरणादायक और मोटिवेशनल वाॅलंटियर थीं। साथ ही एल के आडवाणी जी की शक्ति का स्तंभ भी थीं।

कमला आडवाणी के निधन पर सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव, शरद यादव सहित तमाम पॉलिटीशियन ने भी शोक जताया है। आज शाम चार बजे दिल्ली के निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment