मुंबई: अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने रियल्टी टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी-कभी पीड़ा, कभी कीड़ा’ जीत लिया है. आठ सप्ताह के शारीरिक और मानसिक परिश्रम के बाद शुक्ला ने अन्य प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए शो का खिताब अपने नाम कर लिया.
सिद्धार्थ ने सना सईद और मुक्ति मोहन को पछाड़ते हुए यह जीत हासिल की है. सिद्धार्थ को इनामस्वरूप 25 लाख रुपये की धनराशि और नई ‘टाटा टियागो’ कार दी गई.
अपनी जीत पर बयान जारी कर सिद्धार्थ ने कहा, “मुझे खुशी है कि मैं स्टंट, चोट, झगड़ों को पार कर जीतने में कामयाब रहा.
आज मैं अपने साथ जीत की खुशी ही नहीं बल्कि ढेर सारी यादें और एक सबक सीख कर जा रहा हूं. मैंने अर्जुन कपूर और बाकी खिलाड़ी साथियों के साथ अर्जेटीना में जो यादगार दिन बिताए वे विशेष हैं.
0 comments:
Post a Comment