....

गर्मियों में रहना है हेल्थी तो खाने में शामिल कीजिए डिटॉक्‍स फूड

गर्मियां शुरू हो गयी हैं और अगर आप इस तपते मौसम में स्वस्थ रहना चाहते हैं तो ऐसी चीजों को अपने खाने में शामिल कीजिए जो आपकी बॉडी को डिटॉक्‍स करके तुरंत ऊर्जा प्रदान करें। आइए विशेषज्ञों की दी गयी डिटॉक्‍स टिप्‍स को फॉलो करते हुए कुछ ऐसे ही खाद्य पदार्थों के बारे में जानें, और इन गर्मियों में हेल्थी, हल्का और फ्रेश फील करें   
 तरबूज:  तरबूज गर्मियों में डिटॉक्स के लिए एक बेहद बेहतरीन फल है। तरबूज में उच्च मात्रा में स्रिटलिन होता है। यह आर्गिनिन के बनने में मदद करता है, जो हमारे शरीर से अमोनिया जैसे कई विषैले पदार्थो को निकालने में मदद करता है। साथ ही तरबूज पोटैशियम का एक बेहतरीन स्रोत भी है।
खीरा: खीरे से भी शरीर विषैले पदार्थो को निकालने में मदद मिलती है। खीरे में मौजूद पानी की प्रचुर मात्रा हमारे यूरीनल प्रोसेज को भी सही तरीके से काम करने में मदद करती है। और एसिडिटी और जलन जैसी समस्‍यायें नहीं होती हैं। 
नींबू: नींबू यकृत के लिए बेहद फायदेमंद है। यह यूरिक ऐसिड और अन्य विषैले पदार्थो को साफ करता है। जिससे यकृत की कार्यक्षमता बढ़ जाती है।
पुदीने की पत्तियां: पुदीने की पत्तियां भी गर्मियों में ठंडक प्रदान करने के लिए बेहतरीन हैं। यह आपके भोजन को बेहतर ढंग से पचाने में मदद करती हैं। पुदीने और आम का पना आपको डिहाइड्रेशन और लू लगने जैसे खतरों से बचाता है। 
भाप में पका भोजन: गर्मियों में सब्जियों को भाप में पकाना भी गर्मियों में एक अच्‍छा तरीका है क्योंकि इससे इनका पोषण नष्ट नहीं होता। और गर्मियों में हरी सबजिया सब्‍जियां आपको ठंडक प्रदान करती हैं। 
अल्‍कोहल से बचें: एक खास बात जहां तक हो गर्मियों में डिटॉक्स की प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए इस दौरान कैफीन और शराब से दूर रहना जरूरी है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment