ट्विटर के जरिए सोशल मीडिया पर एक जोड़े की सेल्फी खासी वायरल हो रही है। होने को तो ये एक आम सेल्फी है पर इसके परिणाम काफी डरावने हैं और इसे इन दिनों दुनिया की सबसे डरावनी सेल्फी का दर्जा दिया जा रहा है।
आप तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो समझेंगे कि ऐसा क्यों है।इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सेल्फी वायरल हो रही है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से पोस्ट की गई सेल्फी में एक प्रेमी जोड़ा सामने से मुस्कुराता हुआ दिखाई दे रहा है।
अब जब सेल्फी है तो आपका चेहरा तो सामने होगा ही पर इस तस्वीर में यहीं पर ट्विस्ट है। पिक्चर में तो तस्वीर में दिख रही लड़की का चेहरा सामने है ही पर लेकिन तस्वीर के पीछे लगे शीशे में भी लड़की का सिर नहीं बल्की की गर्दन सामने की ओर किए चेहरा ही दिख रहा है।
अब आप बताइये क्या ये संभव है और अगर नहीं तो कितना डरावना है। जोड़े की यह सेल्फी सोशल मीडिया साइट्स पर तकरीबन 16 हजार से भी अधिक बार शेयर हो चुकी है। शीशे में महिला की गर्दन सामने की ओर होने की वजह से कई यूजर्स ने इसे भुतही तस्वीर बताया है।
किसी ट्विटर यूजर का कहना है कि इस तस्वीर को देखकर वे इतना डर गए कि रातभर सो नहीं सका। वहीं कुछ अन्य का कहना है कि बेवकूफ लोगों की कमी नहीं है। इस तस्वीर को देखने से साफ लग रहा है कि यह फोटोशॉप तस्वीर है लेकिन इसके बावजूद वे इसे डरावनी समझ रहे हैं।
आप तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो समझेंगे कि ऐसा क्यों है।इन दिनों सोशल मीडिया पर एक सेल्फी वायरल हो रही है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से पोस्ट की गई सेल्फी में एक प्रेमी जोड़ा सामने से मुस्कुराता हुआ दिखाई दे रहा है।
अब जब सेल्फी है तो आपका चेहरा तो सामने होगा ही पर इस तस्वीर में यहीं पर ट्विस्ट है। पिक्चर में तो तस्वीर में दिख रही लड़की का चेहरा सामने है ही पर लेकिन तस्वीर के पीछे लगे शीशे में भी लड़की का सिर नहीं बल्की की गर्दन सामने की ओर किए चेहरा ही दिख रहा है।
अब आप बताइये क्या ये संभव है और अगर नहीं तो कितना डरावना है। जोड़े की यह सेल्फी सोशल मीडिया साइट्स पर तकरीबन 16 हजार से भी अधिक बार शेयर हो चुकी है। शीशे में महिला की गर्दन सामने की ओर होने की वजह से कई यूजर्स ने इसे भुतही तस्वीर बताया है।
किसी ट्विटर यूजर का कहना है कि इस तस्वीर को देखकर वे इतना डर गए कि रातभर सो नहीं सका। वहीं कुछ अन्य का कहना है कि बेवकूफ लोगों की कमी नहीं है। इस तस्वीर को देखने से साफ लग रहा है कि यह फोटोशॉप तस्वीर है लेकिन इसके बावजूद वे इसे डरावनी समझ रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment