....

brussels : आतंकवाद पूरी मानवता के लिये एक गंभीर चुनौती, विश्व को मिलकर इससे लड़ना होगा : मोदी

तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद पूरी मानवता के लिये एक गंभीर चुनौती बना हुआ है और पूरे विश्व को मिलकर इससे लड़ना होगा।

मोदी ने यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुये कहा कि आतंकवाद किसी एक देश को नहीं बल्कि मानवता को चुनौती दे रहा है। भारत 40 सालों से आतंकवाद झेल रहा है लेकिन यह देश न कभी आतंकवाद के सामने झुका है और न ही झुकेगा। उन्होंने कहा कि जो लोग मानवता में विश्वास रखते हैं, उन्हें मिलकर आतंकवाद से लड़ना होगा।
     
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया के 90 देश किसी न किसी आतंकी घटना के शिकार हुए। हजारों लोगों ने अपनी जानें गंवाई है। आतंकवाद किसी एक देश की चुनौती नहीं है बल्कि यह पूरे विश्व के लिये एक गंभीर चुनौती है। इस समय आतंकवाद पूरी मानवता को चुनौती दे रहा है।

 इसालिये मानवता में विश्वास करने वाली दुनिया की सारी शक्तियों का एक साथ मिलकर आतंकवाद से मुकाबला करना होगा।उन्होंने कहा कि युद्ध में भारत ने जितने जवानों को नहीं गवाया, उससे ज्यादा जवान आतंकवाद की गोलियों से शहीद हुए हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ बम, बंदूक से आतंकवाद को नहीं रोके जा सकते। हमें समाज में एक माहौल तैयार करना होगा।

मोदी ने कहा कि जब धरती पैरों के नीचे से हिलने लगी तब दुनिया को पता चला कि आतंकवाद क्या होता है। 9/11 ने दुनिया को झकझोर दिया, तब तक दुनिया मानने को तैयार नहीं थी कि भारत कितने बड़े संकट को झेल रहा है, लेकिन भारत आतंकवाद के सामने झुका नहीं और झुकने का तो सवाल ही नहीं उठता। आतंकवाद के खिलाफ मुकाबला बहुत बड़ी चुनौती है।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment