....

uttarakhand : शक्ति परीक्षण पर रोक, 6 अप्रैल को अगली सुनवाई

उत्तराखंड में जारी सियासी घटनाक्रम में बुधवार को एक बार फिर नया मोड़ आ गया। नैनीताल हाईकोर्ट की डबल बेंच ने एकल पीठ के मंगलवार के आदेश पर रोक लगा दी। डबल बेंच के फैसले से विधानसभा में गुरुवार को होने वाला शक्ति परीक्षण अब नहीं होगा।

अगली सुनवाई 6 को: हाईकोर्ट ने मामले की अंतिम सुनवाई के लिए 6 अप्रैल की तिथि निर्धारित की है। कोर्ट ने केंद्र और हरीश रावत से संबंधित मामले में साक्ष्य के रिकॉर्ड शपथपत्र के रूप में पेश करने के आदेश दिए हैं। 7 अप्रैल तक राज्य में यथास्थिति बनी रहेगी।

केंद्र ने चुनौती दी थी: केंद्र सरकार ने नैनीताल हाईकोर्ट की एकल पीठ के फैसले को बुधवार को डबल बेंच में चुनौती दी। केंद्र की ओर से अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के आधार पेश किए।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल की रिपोर्ट के आधार पर ही विधि सम्मत फैसला लेते हुए राष्ट्रपति शासन लागू किया गया। इससे पहले, केंद्र ने एकल पीठ के फैसले को 3 दिन के लिए टालने की अपील की थी।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment