....

WC टी20 : भारत-वेस्टइंडीज के बीच महा-मुकाबला आज

मुंबई:   टी20 वर्ल्ड कप मुकाबलों में आस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अपने विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगी। जो भी आज मैच जितेगा वह फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से भिड़ेगा।

 भारतीय टीम की सबसे बड़ी उम्मीद विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली है क्योंकि उनके बल्ले पर सबकी नजर है। यह यकीन सबको है कि अगर विराट का बल्ला चला तो टीम इंडिया को जीतने के कोई रोक नहीं सकता। 

कोहली अभी तक भारत के ट्रंपकार्ड साबित हुए हैं जिन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वेस्टइंडीज को सबसे ज्यादा चिंता कोहली और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बल्लों पर अंकुश लगाने की ही होगी। 

भारत को नागपुर में पहले मैच में न्यूजीलैंड ने हराया लेकिन उसके बाद भारत ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और स्ट्रेलिया पर जीत दर्ज की। दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई लेकिन आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान से हार गई।

वेस्टइंडीज टीम भी खिलाड़ियों की फिटनेस समस्या से जूझ रही है। उसे बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर की जगह लैंडल सिमंस को शामिल करना पड़ा। सिमंस को यहां मुंबई इंडियंस के लिये खेलने का अनुभव है। मूल टीम में शामिल किये गए सिमंस चोट के कारण बाहर हो गए थे। 

अब उन्हें जल्दी से हालात और चुनौतियों के अनुकूल ढलना होगा। कैरेबियाई बल्लेबाजी का दारोमदार गेल और फ्लेचर पर रहा है और फ्लेचर के चोटिल होने से टीम कमजोर लग रही है। ऐसे में मलरेन सैमुअल्स से जिम्मेदाराना प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गेंदबाजी में बद्री, ड्वेन ब्रावो और आंद्रे रसेल सफल रहे हैं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment