....

मेरे पास बम है क्या? प्लेन में चेकिंग के दौरान पूछना भारी पड़ गया , पहुंचा जेल

नई दिल्ली.  जिस प्लेन से प्रियंका गांधी  दिल्ली से चेन्नई जा रही थीं, उसमें सिक्युरिटी चेकिंग के दौरान एक पैसेंजर चिढ़ गया। उसे यह पूछना भारी पड़ गया कि ''क्या चेक कर रहे हो बार-बार? मेरे पास बम है क्या?'' पैसेंजर को तुरंत एसपीजी ने अलग कर एयरपोर्ट सिक्युरिटी के हवाले किया। प्लेन की बड़ी देर तक चेकिंग हुई। बम तो नहीं मिला, लेकिन प्रियंका को दूसरे प्लेन से चेन्नई रवाना किया गया।

सोमवार सुबह जेट एयरवेज की फ्लाइट नंबर 9W-821 से प्रियंका को चेन्नई जाना था। इसी फ्लाइट से एक और पैसेंजर अपने दोस्त से मिलने चेन्नई जाने वाला था।सिक्युरिटी चेक के दौरान मेटल डिटेक्टर बीप करने लगा। चेक करने पर पता लगा कि पैसेंजर के पास कई सिक्के हैं। सिक्के निकालने के बाद उसे फिर चेक किया गया। लेकिन मेटल डिटेक्टर ने फिर बीप साउंड किया। इस बार उसे पेन निकालने को कहा गया। इस चेकिंग से पैसेंजर बुरी तरह चिढ़ गया। सीआईएसएफ के सिक्युरिटी स्टाफ ने उसने लापरवाही भरे अंदाज में बम शब्द का इस्तेमाल किया जो उसे भारी पड़ गया।

 सिक्युरिटी स्टाफ को पैसेंजर की बात पर शक हुआ। उसने सीनियर्स को जानकारी दी। चूंकि, इसी फ्लाइट में प्रियंका भी जाने वाली थीं। इसलिए एसपीजी, आईबी और सीआईएसएफ के लोगों ने उसे हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment