आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के आत्मघाती हमलावर इस गणतंत्र दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बना सकते हैं। खुफिया एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर बताया है कि ऐसी आशंका है कि 12 से 15 साल के बीच के आत्मघाती हमलावर देश में दाखिल हो गए हैं, वे हथियार चलाने और विस्फोटकों के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित किए गए हैं।
एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार, शीर्ष सूत्रों का कहना है कि पिछले स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी सुरक्षा घेरा तोड़कर लाल किले पर बच्चों के बीच पहुंच गए थे। इस घटना को आईएस ने गौर किया होगा।
खुफिया एजेंसियों ने शुक्रवार को यह अलर्ट जारी किया था, जिसके बाद से पीएम की सुरक्षा में तैनात एसपीजी, पुलिस और दिल्ली-एनसीआर की खुफिया यूनिट चौकन्ना हो गई हैं।
गणतंत्र दिवस पर मोदी पर हमले की आशंका को देखते हुए एसपीजी और वरिष्ठ सलाहकारों को इस बारे में जानकारी दी गई है और उनसे अपील की गई है कि वे इस बात का ध्यान रखें कि पीएम मोदी सुरक्षा घेरा न तोड़ें।
0 comments:
Post a Comment