....

‘AIRLIFT’ शुक्रवार को 12.35 करोड़ का जबरदस्त बिजनेस

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरएक्शन किंग अभिनेता अक्षय कुमार की भूमिका वाली फिल्म ‘एयलिफ्ट’ ने अपनी जारी के पूर्व ही दिन 12 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। इस तरह यह फिल्म 1990 के दशक में इराक-कुवैत युद्ध के दौरान कुवैत में फंसे भारतीयों को वहां से बाहर निकालने के अभियान पर आधारित है। 

बयान के अनुसार, राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने बीते शुक्रवार को 12.35 करोड़ रुपए का जबरदस्त बिजनेस भी किया। इस प्रकार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर प्रभावशाली शुरुआत की है और सप्ताह तक यह अच्छा व्यवसाय भी कर सकती है। 
आदर्श ने ट्विटर पर लिखा कि ‘एयलिफ्ट’ पहले दिन बेहद प्रभावशाली रही है, शुक्रवार को फिल्म ने 12.35 करोड़ रुपए की कमाई की।  वीकेंड तक इसकी कमाई बढ़ सकती है। लोगों को काफी पसंद आई अक्षय की ‘एयलिफ्ट’ ने जारी के पूर्व दिन 12 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। 
फिल्म में यह दिखाया गया है कि भारत सरकार ने किस तरह इराक-कुवैत युद्ध के दौरान 488 उड़ानों के माध्यम से 1,70,000 लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला था। इस तरह ‘एयलिफ्ट’ में अभिनेत्री निमरत कौर, फेरेना वजीर और पूरब कोहली जैसे अभिनेता भी अपनी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment