....

CM की सुरक्षा में बड़ी चूक,स्कूटर सवार काफिले के पीछे चलते हुए सीएम हाउस में घुसा

शिवराज की सुरक्षा में बड़ी चूक, सीएम हाउस में घुसा स्कूटर सवार
 राजधानी भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. एक स्कूटर सवार मुख्यमंत्री के काफिले के पीछे चलते हुए सीएम हाउस में जा घुसा.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार देर शाम को सीएम हाउस लौट रहे शिवराज के काफिले के पीछे चलते हुए एक स्कूटर सवार युवक बैरिकेट पार कर सिक्योरिटी को चकमा देते हुए सीएम हाउस में प्रवेश कर गया.
सीएम हाउस के अंदर टू व्हीलर के दाखिल होने पर सुरक्षाकर्मियों के होश उड़ गए. सुरक्षाकर्मियों को अपनी ओर आता देख आनन-फानन में युवक वापस बाहर आने के लिए मुड़ा. लेकिन कार से टकराने के कारण वो गिर गया.
इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को पकड़ कर उससे पूछताछ शुरू कर दी. फिलहाल युवक की पहचान सामने नहीं आ पाई है. लेकिन इस पूरे मामले ने सीएम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.


सबसे बड़ा सवाल ये ही है कि आखिर कैसे सीएम काफिले के पीछे स्कूटर सवार आ गया और कैसे कड़ी सुरक्षा के बाद भी वो बैरिकेट पार करते हुए सीएम हाउस में दाखिल हो गया.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment