शिरडी (महाराष्ट्र)। शिरडी के प्रसिद्ध साई बाबा मंदिर में चार दिनों के दौरान श्रद्धालुओं की ओर से तीन करोड़ रुपये से ज्यादा का चढ़ावा भेंट किया गया।
मंदिर प्रबंधन श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के मुख्य लेखा अधिकारी डीआर जिर्पे ने कहा, "शिरडी मंदिर में 24 से 27 दिसंबर के दौरान श्रद्धालुओं से दान के रूप में 3.53 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।"
उन्होंने बताया कि भक्तों ने 3,481 ग्राम सोना और दस किलो चांदी भी चढ़ाई। इस बीच, नए साल के पहले दिन मंदिर में साईं बाबा के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल गुरु पूर्णिमा पर्व पर शिरडी में साईं बाबा मंदिर को 4.47 करोड़ रुपये का दान श्रद्धालुओं ने किया था। जिर्पे ने तब बताया था कि राष्ट्रीयकृत बैंकों में संस्थान के खातों में 1190 करोड़ रुपये जमा हैं। इसके अलावा संस्थान के पास 305 किलो सोना और तीन हजार 647 किलो चांदी है।
0 comments:
Post a Comment