नए साल के मौके पर सरकार ने घरेलू गैस उपभोक्ताओं को महंगाई का तोहफा दिया है। गैस सिलेंडर के दाम करीब पचास रुपये तक बढ़ गए हैं। दिल्ली में गैस उपभोक्ताओं को सिलेंडर के 657.50 रुपये चुकाने होंगे। अभी तक इसके लिए उपभोक्ता 608 रुपये प्रति सिलेंडर देते थे। सब्सिडी उपभोक्ताओं पर इसका असर नहीं होगा। उन्हें 419 रुपये पर ही गैस मिलेगी क्योंकि, बढ़ी हुई राशि सब्सिडी के रूप में पहले की तरह उनके बैंक खाते में जमा हो जाएगी।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियल ऑयल के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर के लिए 657.5 रुपये चुकाने होंगे। यह तीसरा मौका है, जब एलपीजी के दाम बढ़ाए गए हैं। इससे पहले एक दिसंबर को 61.5 रुपये और एक नंवर को 27.5 रुपये प्रति सिलेडर दाम बढ़ाए गए थे। इसके अलावा सरकार ने बिना सब्सिडी वाले केरोसिन तेल की कीमत 1.05 रुपये कम कर 43.19 रुपए प्रति लीटर कर दी है। सब्सिडी केरोसिल के दाम 14.96 रुपये है।
कंपनी ने पांच किलो के सिलेंडर के दामों में भी इजाफा करते हुए 328 रुपये कर दिए हैं। इस सिलेंडर के लिए उपभोक्ता को घर का पता देने की जरूरत नहीं है। वह कोई भी पहचान पत्र जमाकर सिलेंडर खरीद सकता है। इसके लिए उसे सिर्फ पहली बार सिलेंडर की कीमत सहित 1378 रुपये जमा कराने होते हैं।
0 comments:
Post a Comment