पानीपत. हरियाणा में सबसे ज्यादा ट्रांसफर हुए आईएएस अफसर अशोक खेमका का प्रमोशन किया गया है। उन्हें प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया जा रहा है। राज्य की कांग्रेस सरकार में रॉबर्ट वाड्रा-डीएलएफ लैंड डील उजागर करने के बाद खेमका चर्चा में आए थे। डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी ने 6 और अफसरों को प्रमोशन देकर पीएस बनाया है।
उन्होंने सबको न्यू ईयर विश करते हुए कहा कि बतौर पीएस नई पोस्टिंग का इंतजार कर रहा हूं। इससे पहले जब बीजेपी सरकार में भी कुछ महीने पहले खेमका का ट्रांसफर हुआ था तो उन्होंने ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया था।
खेमका का नाम देश में सबसे ज्यादा ट्रांसफर होने वाले आईएएस अधिकारी के तौर पर जाना जाता है। खेमका का 45 वां ट्रांसफर इस साल अप्रैल में हुआ जब उन्हें ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से हटाकर आर्कियोलॉजी और म्यूज़ियम डिपार्टमेंट में भेज दिया गया। कांग्रेस सरकार ने भी खेमका को इसी डिपार्टमेंट में ट्रांसफर किया था।
0 comments:
Post a Comment