....

निर्विरोध भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चुने गए नंदकुमार सिंह चौहान

MP: नंदकुमार सिंह चौहान निर्विरोध भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चुने गए
सांसद नंदकुमार सिंह चौहान को निर्विरोध मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष चुन लिया गया है. हालांकि, पार्टी की तरफ से औपचारिक घोषणा होना बाकी है. चौहान 5 जनवरी को पार्टी के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में शपथ ग्रहण करेंगे.
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हितेष वाजपेयी के मुताबिक,  5 जनवरी को नंदकुमार सिंह चौहान दूसरी बार अपना पद संभालेंगे. उनके नाम पर पार्टी में आम सहमति बन चुकी है. चुनाव पर्यवेक्षक रामदास अग्रवाल को चुनाव कराने की नौबत नहीं आई.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश चुनाव अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने रविवार को मतदाता सूची जारी कर दी थी. चुनाव अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवार को एक तिहाई जिलों से कम से कम एक वोटर का समर्थन जुटाना जरूरी है. मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन में 260 नाम हैं. प्रदेश में अभी 46 जिलों के चुनाव हुए हैं, इस तरह एक नामांकन पत्र पर उम्मीदवार के लिए 16 मतदाताओं का समर्थन जरूरी है.
चुनाव अधिकारी ने बताया कि निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति में अध्यक्ष की विधिवत घोषणा 5 जनवरी को सुबह 11 बजे समारोहपूर्वक की जाएगी. इस दौरान प्रदेश प्रभारी डॉ विनय सहस्रबुद्धे, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद पर दोबारा काबिज होने वाले नंदकुमार सिंह चौहान खंडवा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं. 8 अगस्त 1952 में खंडवा जिले के शाहपुरा में जन्मे नंदकुमार स्थानीय जनता में 'नंदू भैया' के नाम से जाने जाते हैं. बुरहानपुर के सदन कॉलेज से बीए की पढ़ाई करने वाले नंदू भैया की 2 पुत्रिया और 1 पुत्र है.
अब तक इन पदों पर रहे 
1978-80 और 1983-87 तक शाहपुरा नगर परिषद् के अध्यक्ष पद रहे. 1985-96 में खंडवा से विधायक के पद पर चुने गए.  1996 से लगातार खंडवा संसदीय से सांसद चुने गए. तीन बार से मध्यप्रदेश भाजपा के महासचिव के पद रहे. 16 अगस्त 2014 में मध्यप्रदेष भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बने.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment