....

अंतर विद्यालयीन टूर्नामेंट में क्रिकेटर प्रणव ने एक दिन में ठोके 652 रन

मुंबई। मुंबई क्रिकेट संगठन द्वारा आयोजित अंतर विद्यालयीन टूर्नामेंट में प्रणव धनावदे ने सिर्फ 199 गेंदों पर नाबाद 652 रनों की धमाकेदार रिकॉर्ड पारी खेली। केसी गांधी स्कूल की ओर से खेलते हुए उन्होंने 78 चौके और 30 छक्के लगाए।

इस पारी की मदद से उनके स्कूल ने पहले दिन के खेल में एक विकेट के नुकसान पर 956 रन बनाए। प्रणव से पहले मुंबई के पृथ्वी शॉ ने 2014 में 546 रनों की व्यक्तिगत पारी खेली थी।

मुंबई के कई युवा ऐसी पारी खेल चुके हैं। 2009 में सरफराज खान ने 439 रन और 2010 में अरमान जाफर ने 498 रनों की पारी खेली थी। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली भी ऐसे ही स्कूली टूर्नामेंट में 664 रनों की भागीदारी कर सुर्खियों में आए थे।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment