नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : पाकिस्तान में बाचा खान विश्वविद्यालय पर हमला करने वाले चार आतंकियों का वीडियो फुटेज आज तालिबान के एक कमांडर ने जारी किया. उसने वीडियो जारी करने का बाद साफ कहा कि पाकिस्तान में आगे भी बच्चों पर हमले जारी रहेंगे. हम बच्चों को निशाना बना रहे हैं और स्कूल और कॉलेज पर हम इसी तरह हमले करते रहेंगे.
समाचार एजेंसी रायटर्स को दिये एक इंटरव्यू में कमांडर उमर मंसूर ने कहा कि हम इन बच्चों को निशाना इसलिए बना रहे हैं क्योंकि यह आगे जाकर सेना ज्वाइन करेंगे सरकार का हिस्सा बनेंगे. सरकार भी इन्हें इसी उद्देश्य से तैयार कर रही है. तालिबान द्वारा जारी किये गये इस वीडियो में मंसूर लंबी दाढ़ी में नजर आ रहा है. उसने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि हम अब सेना की छावनी, नेताओं के ठिकाने पर हमला नहीं करेंगे हम उन्हें वहां मारेंगे जहां से वो तैयार होते हैं . स्कूल और विश्वविद्यालय से ही ये तैयार होते हैं हमारा हमला स्कूल और विश्वविद्यालय में जारी रहेगा.
दूसरी तरफ स्कूल पर हमले को लेकर तालिबान दो गुटों में बटा दिख रहा है. एक गुट ने स्कूल में हुए हमले को इस्लाम विरोधी बताते हुए कहा कि यह हमारे उदेश्यों के खिलाफ है. तालिबान के गुटों में बदलने से यह साफ है कि अब पाकिस्तान के लिए खतरा दोतरफा हो गया है. एक जो इस्लाम के साथ रहकर पाकिस्तान पर हमला करेगा तो दूसरा गुट स्कूल और कॉलेज में मासूम बच्चों पर हमला जारी रखेगा.
0 comments:
Post a Comment