....

पठानकोट एयरबेस में ऑपरेशन जारी, फायरिंग कर रहे आतंकी

नई दिल्ली. पठानकोट में एयरफोर्स बेस के भीतर रविवार को फिर से फायरिंग हो रही है। सुबह फायरिंग होते ही एनएसजी की एक टीम तैनात कर दी गई है। आर्मी का सर्च ऑपरेशन फिर से शुरू किया गया है। इस बीच, आईडी बाल्स्ट में आज एक आर्मी अफसर शहीद हो गया। शनिवार को पाकिस्तान से आए आतंकियों ने एयरबेस को निशाना बनाया था।

 पठानकोट में हमला करने वाले आतंकियों को सबसे पहले ड्रोन ने पकड़ा था। जब शनिवार सुबह तीन बजे अंधेरे में आतंकी घुसपैठ कर रहे थे तो वे नजर में आए थे। एक दिन पहले ही शुक्रवार की सुबह खुफिया एजेंसी ने हमले को डिकोड किया था। पठानकोट का हमला रोकने के लिए 150 ब्लैक कैट कमांडोज भी भेजे गए थे। 

खुफिया एजेंसियों ने जैसे ही शुक्रवार को पाकिस्तानी आतंकियों के हमले को डिकोड किया उसके बाद नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर्स ने तुरंत मीटिंग बुलाई थी। मीटिंग में रॉ, आईबी के अफसर भी थे। 

 डीआईजी (बॉर्डर) विजय प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि एयरबेस में अभी भी दो आतंकी हैं। अंदर से लगातार फायरिंग हो रही है। आर्मी ने ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया है। आतंकी हमले में शहीद जवानों की संख्या सात हुई। आर्मी के ले. कर्नल निरंजन ई कुमार रविवार को आईडी ब्लास्ट में शहीद। पठानकोट में शहीद जवानों की संख्या 6 हुई। एक गार्ड कमांडो, पांच डिफेंस सिक्युरिटी के जवान। एनआईए टीम की अगुआई एसके सिंह कर रहे हैं। आज दौरा और कल से ऑफिशियली शुरू करेगी जांच।

 बम डिफ्यूज करते हुए एक और जवान जख्मी। घायलों में एक एनएसजी का कमांडो भी शामिल। पठानकोट में बम डिफ्यूज करते हुए एक जवान जख्मी। जवान की हालत खतरे से बाहर। एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर भी लगा रहा है गश्ती। रुक-रुककर अभी भी हो रही फायरिंग। आर्मी और एनएसजी टीम ने फिर शुरू किया सर्च ऑपरेशन। पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन के भीतर फिर फायरिंग की खबर।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment