....

ऑड-ईवन फॉर्मूला : पहले दिन कटा 117 लोगों का चालान

नई दिल्ली. राजधानी में 1-15 जनवरी के बीच आजमाए जा रहे ऑड-ईवन रूल तोड़ते हुए एक बीजेपी सांसद पकड़े गए। शुक्रवार की दोपहर को सत्यपाल सिंह को इंडिया गेट से गुजरते हुए ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने रोका। वह ईवन नंबर की कार से जा रहे थे। जबकि आज ऑड नंबर की गाड़ियां चल रही हैं। पहले दिन नियम तोड़ने पर 117 लोगों पर फाइन लगी।
 सत्यपाल ने दावा किया है कि उन्हें सिक्युरिटी मिली हुई है। इसलिए उन्हें छूट है। मैं इंडिया गेट पर गया था। वहां मेरी कार खड़ी थी। एक शख्स मेरी कार की फोटो ले रहा था। मैंने खुद पुलिसवाले को बुलाया था जिसने मुझे वहां गाड़ी पार्क करने का रास्ता बताया था। हालांकि, आप ने दावा किया है कि ऑड-ईवन फॉर्मूले से सांसदों को छूट नहीं दी गई है। सत्यपाल मुंबई पुलिस के कमिश्नर रह चुके हैं और बागपत से सांसद हैं।

पार्टी के प्रवक्ता आशुतोष ने कहा,'' सत्यपाल जी सच्चाई मानने में बुराई नहीं। पकड़े गए। बीजेपी तो चाहती है सम विषम (ऑड-ईवन) फेल हो जाए। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल साइट पर सत्यपाल की फोटो रीट्वीट की है।

 उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी अपनी ऑड नंबर वाली कार से दिल्ली सेक्रेटेरिएट पहुंचे।  एन्वायरन्मेंट मिनिस्टर इमरान हुसैन ई-रिक्शा से ऑफिस गए। फॉर्मूले का नोटिफिकेशन जारी करने के दौरान केजरीवाल ने अपने मंत्रियों को वीवीआईपी छूट की लिस्ट से बाहर रखा था।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment