विश्व के नंबर दो खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे, चौथे नंबर के स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका और आठवीं सीड स्पेन के डेविड फेरर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि महिलाओं में तीसरी सीड गरबाइन मुगुरुजा हारकर बाहर हो गई हैं।
दूसरी सीड मरे ने पुर्तगाल के जोआओ सौसा को चार सेटों के संघर्ष में 6-2, 3-6, 6-2, 6-2 से हराया। वर्ष 2013 के ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता वावरिंका ने एक घंटा और 55 मिनट तक चले मुकाबले में चेक गणराज्य के लुकास रोसोल को 6-2, 6-3, 7-6 से हरा दिया। पिछले वर्ष का फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले वावरिंका की यह 400वीं एटीपी टूर जीत है। अंतिम 16 में वाविरका का सामना कनाडा के मिलोस राओनिक से होगा, जिन्होंने सर्बिया के विक्टर ट्रोएकी की चुनौती समाप्त कर अगले दौर में प्रवेश किया।
13वीं सीड राओनिक ने ट्रोएकी को 6-2, 6-3, 6-4 से लगातार सेटों में हराया। आठवीं सीड स्पेन के डेविड फेरर ने अमेरिका के स्टीव जॉनसन को 6-1, 6-4, 6-4 से मात देकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। एक अन्य मुकाबले में दसवीं सीड अमेरिका के जॉन इस्नर ने भी मैराथन मुकाबले में स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को हराकर जीत का क्रम आगे बढ़ाया।
इस्नर को लोपेज की कड़ी चुनौती से पार पाने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा और चार सेटों का मुकाबला उन्होंने 6-7, 7-6, 6-2, 6-4 से जीतकर अपनी झोली में डाला। अन्य मुकाबले में फ्रांस के गाएल मोंफिल्स ने हमवतन स्टीफन राबर्ट को 7-5, 6-3, 6-2 से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टॉमिक ने हमवतन जॉन मिलमैन को 6-4,7-6,6-2 से पराजित किया।
महिला वर्ग के एक बड़े उलटफेर में तीसरी सीड स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा। चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा ने मुगुरुजा को एकतरफा अंदाज में 6-3,6-2 से पीट दिया।
मुगुरुजा से गैर वरीय चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा ने मुकाबला एक घंटे 16 मिनट में जीता। बारबोरा ने पूरे मुकाबले के दौरान मुगुरुजा को हावी होने का मौका नहीं दिया। उन्होंने पहले सेट में दो बार तथा दूसरे सेट में एक बार सर्विस ब्रेक करते हुए मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया।
सातवीं सीड जर्मनी की एंजेलिक कर्बर और 14वीं सीड विक्टोरिया अजारेंका ने भी अपना विजयी अभियान जारी रखा। कर्बर ने अमेरिका की मेडिसन ब्रेंगल को 6-1, 6-3 से हरा दिया जबकि पूर्व विश्व नंबर एक बेलारुस की अजारेंका ने जापान की नाओमी ओसाका को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से परास्त करते हुए अंतिम 16 में जगह बना ली जहां उनकी भिड़ंत बारबोरा से होगी।
दूसरी सीड मरे ने पुर्तगाल के जोआओ सौसा को चार सेटों के संघर्ष में 6-2, 3-6, 6-2, 6-2 से हराया। वर्ष 2013 के ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता वावरिंका ने एक घंटा और 55 मिनट तक चले मुकाबले में चेक गणराज्य के लुकास रोसोल को 6-2, 6-3, 7-6 से हरा दिया। पिछले वर्ष का फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाले वावरिंका की यह 400वीं एटीपी टूर जीत है। अंतिम 16 में वाविरका का सामना कनाडा के मिलोस राओनिक से होगा, जिन्होंने सर्बिया के विक्टर ट्रोएकी की चुनौती समाप्त कर अगले दौर में प्रवेश किया।
13वीं सीड राओनिक ने ट्रोएकी को 6-2, 6-3, 6-4 से लगातार सेटों में हराया। आठवीं सीड स्पेन के डेविड फेरर ने अमेरिका के स्टीव जॉनसन को 6-1, 6-4, 6-4 से मात देकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। एक अन्य मुकाबले में दसवीं सीड अमेरिका के जॉन इस्नर ने भी मैराथन मुकाबले में स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को हराकर जीत का क्रम आगे बढ़ाया।
इस्नर को लोपेज की कड़ी चुनौती से पार पाने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा और चार सेटों का मुकाबला उन्होंने 6-7, 7-6, 6-2, 6-4 से जीतकर अपनी झोली में डाला। अन्य मुकाबले में फ्रांस के गाएल मोंफिल्स ने हमवतन स्टीफन राबर्ट को 7-5, 6-3, 6-2 से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टॉमिक ने हमवतन जॉन मिलमैन को 6-4,7-6,6-2 से पराजित किया।
महिला वर्ग के एक बड़े उलटफेर में तीसरी सीड स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा। चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा ने मुगुरुजा को एकतरफा अंदाज में 6-3,6-2 से पीट दिया।
मुगुरुजा से गैर वरीय चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा ने मुकाबला एक घंटे 16 मिनट में जीता। बारबोरा ने पूरे मुकाबले के दौरान मुगुरुजा को हावी होने का मौका नहीं दिया। उन्होंने पहले सेट में दो बार तथा दूसरे सेट में एक बार सर्विस ब्रेक करते हुए मुकाबला अपनी झोली में डाल लिया।
सातवीं सीड जर्मनी की एंजेलिक कर्बर और 14वीं सीड विक्टोरिया अजारेंका ने भी अपना विजयी अभियान जारी रखा। कर्बर ने अमेरिका की मेडिसन ब्रेंगल को 6-1, 6-3 से हरा दिया जबकि पूर्व विश्व नंबर एक बेलारुस की अजारेंका ने जापान की नाओमी ओसाका को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से परास्त करते हुए अंतिम 16 में जगह बना ली जहां उनकी भिड़ंत बारबोरा से होगी।
0 comments:
Post a Comment