इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार को पति से परेशान लता चौधरी जनसुनवाई के लिए पहुंची। यहां शिकायत करते हुए कहा, 'मेरा वजन 90 किलो है, पति का 60 किलो, मैं उसे उठाकर पटक दूंगी'। इसके बाद यही लता कलेक्टर की जनसुनवाई में गई और वहां गरीबी रेखा का कार्ड बनाने की गुहार लगाई, नहीं तो मरने की बात कही।
कलेक्टोरेट में हुई जनसुनवाई में लता चौधरी ने कलेक्टर पी. नरहरि के सामने कहा कि साहब दो बार पंखे से लटककर आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी हूं, लेकिन पंखा भी साथ नहीं देता, वह दो बार टूट गया। मैं बहुत गरीब हूं, मेरी मदद करो और गरीबी रेखा का कार्ड बनवा दीजिए या मरने की मंजूरी दीजिए।
हुकमचंद मिल में सालों तक पति किशोर चौधरी ने काम किया, उन्हें भी हक का पैसा अभी तक नहीं मिला, हमें वह पैसा दिलवा दीजिए। बड़ी मुश्किल से घर चल रहा है।इधर, लता पुलिस कंट्रोल में हुई जनसुनवाई में भी पहुंची। यहां उसने डीआईजी संतोषकुमार सिंह से शिकायत में कहा- मैं अपने बेटे (जितेंद्र) और पति से परेशान हूं। वे आए दिन शराब पीकर आते हैं। बेटे का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। जेल जाने के बाद भी वह सुधर नहीं रहा है। पति भी शराब की लत नहीं छोड़ता। आप समझा दो नहीं तो मेरा वजन 90 किलो है, पति 60 किलो का, मैं उसे उठाकर पटक दूंगी।
0 comments:
Post a Comment