चेन्नई. आंध्र प्रदेश के सांसद पी. मिथुन रेड्डी को शनिवार रात पुलिस ने एयरपोर्ट से अरेस्ट कर लिया। वह राजमपेट से वाईएसआर कांग्रेस के लोकसभा मेंबर हैं। मिथुन पर एयर इंडिया मैनेजर को थप्पड़ मारने का आरोप है। उन्हें 14 दिन की ज्यूडीशियल कस्टडी में भेजा गया है।
नवंबर, 2015 में मिथुन रेड्डी ने तिरुपति एयरपोर्ट पर एयर इंडिया मैनेजर राजशेखर से बदसलूकी की थी। आरोप है कि वह बोर्डिंग टाइम खत्म होने के बाद अपने रिश्तेदारों को पास ना मिल पाने से काफी नाराज थे। सांसद अपने समर्थकों के साथ मैनेजर के केबिन में घुस गए और बहस के दौरान उसे थप्पड़ मार दिया। जांच के बाद सांसद के खिलाफ केस दर्ज कर लुकआउट नोटिस जारी हुआ था। रेस्पॉन्स नहीं मिलने पर गिरफ्तारी हुई।
0 comments:
Post a Comment