....

टी20 : इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से हराया

एडिलेड. पहले टी20 मैच में इंडियन क्रिकेटर्स के ऑलराउंड परफॉर्मेंस से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से हरा दिया। 189 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.3 ओवर में 151 रन पर ऑलआउट हो गई। जसप्रीत बुमराह सबसे सफल इंडियन बॉलर रहे। उन्होंने 3.3 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए। इससे पहले भारत ने विराट कोहली के 90* रन की इनिंग की बदौलत तीन विकेट के नुकसान पर 188 रन का स्कोर बनाया। विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच बने।

 टीम इंडिया को पहला झटका शेन वाटसन ने दिया। उन्होंने रोहित शर्मा को 31 रन के निजी स्कोर पर फॉक्नर के हाथों कैच आउट कराया। इसी ओवर की चौथी बॉल पर वाटसन ने शिखर धवन का विकेट भी लिया। धवन ने 5 रन बनाए। रोहित-धवन ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े।विराट कोहली ने शुरुआत से ही अटैकिंग बैटिंग करते हुए तेजी से रन बनाए। उन्होंने 90* रन की इनिंग के साथ ही टी20 में अपना हाइएस्ट स्कोर बनाया। ये उनके करियर की 10वीं हाफ सेन्चुरी रही। वहीं, सुरेश रैना ने भी टी20 में अपने 1000 रन पूरे किए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 14.3 ओवर में 134 रन की पार्टनरशिप की।
 आखिरी ओवर में सुरेश रैना 41 रन बनाकर फॉक्नर का शिकार बने। शेन वाटसन को दो और जेम्स फॉक्नर को एक विकेट मिला।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment