बाड़मेर (राजस्थान) : गणतंत्र दिवस के मौके पर बाड़मेर सीमा के पास वायु सेना ने मंगलवार को एक संदिग्ध गुब्बारे को मिसाइलें दाग कर नष्ट कर दीं। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक वायुसेना ने खतरे को भांपते हुए इस गुब्बारे को गिराने के लिए सुखोई फाइटर प्लेन का इस्तेमाल किया। फाइटर प्लेन से इस गुब्बारे मिसाइलें दागी गईं। मिसाइलें दागे जाने से गुब्बारे तो नष्ट हो गया लेकिन मिसाइलों के टुकड़े नीचे जब गुगड़ी गांव में गिरे तो स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया।
इस घटना में आसपास के इलाके के पांच घरों की दीवारों में दरार पड़ गयी है। ये गुब्बारा कहां से आया इसे किसने भेझा था इसकी जानकारी अभी नहीं हो सकी है। हालांकि सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस प्रकार का गुब्बारा कैमरा लगाकर खुफिया जानकारी इकठ्ठा करने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं।
बॉर्डर के पास इस प्रकार की हिमाकत केवल पाकिस्तान की तरफ से की जा सकती है और दोस्ती की बातचीत के बीच इस प्रकार की हरकत दोनों तरफ बातचीत को प्रभावित कर सकती है।
0 comments:
Post a Comment