....

NEW YEAR तोहफा : पेट्रोल 63 पैसे और डीजल 1.06 रुपये सस्ता

नव वर्ष के मौके पर तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के भाव 63 पैसे और डीजल के दाम 1.06 रुपये प्रति लीटर की कमी कर उपभोक्ताओं को तोहफा दिया है। नई दरें आज मध्यरात्रि से लागू होंगी।

सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 59.35 रुपये और डीजल 45.03 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

कंपनी ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में जारी नरमी के मद्देनजर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी करने का निर्णय लिया गया है।

तेल विपणन कंपनियां हर पखवाडे पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा करती है जिसमें अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के भाव और घरेलू स्तर पर मुद्रा विनमय दर को ध्यान में रखा जाता है और उसी आधार पर कीमतों में घट बढ़ का निर्णय लिया जाता है।
कटौती के बाद देश के चारों महानगरों में पेट्रोल एवं डीजल के दाम (रुपये प्रति लीटर) इस प्रकार होंगे -
महानगर---------पुरानी कीमत--------नई कीमत
दिल्ली-----------59.98-----------59.35
कोलकाता--------65.53------------64.9०
मुंबई------------67.04------------66.41
चेन्नई-----------6०.28------------59.65

डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर)
महानगर---------पुरानी कीमत--------नई कीमत
दिल्ली-----------46.०9------------45.०3
कोलकाता--------49.7०------------48.8०
मुंबई------------53.28------------52.16
चेन्नई-----------47.28------------46.25
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment