मेरठ/नोएडा. नरेंद्र मोदी ने साल के आखिरी दिन गुरुवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। कहा, ''जिन्हें जनता ने नकार दिया है, वे संसद नहीं चलने दे रहे हैं।'' इससे पहले उन्होंने दिल्ली-डासना-मेरठ एक्सप्रेस वे की नींव रखी। 7500 करोड़ की लागत से बनने वाले यह 14 लेन का सुपर हाईवे होगा। इससे दिल्ली-मेरठ की 2 घंटे की दूरी महज 45 मिनट में तय होगी। प्रोग्राम में सीएम अखिलेश यादव मौजूद नहीं थे।
यह सुपर हाईवे दिल्ली के निजामुद्दीन से शुरू होकर डासना होते हुए मेरठ तक बनेगा। 14 लेन की इस सड़क में 6 लेन एक्सप्रेस वे के होंगे। दोनों ओर 4-4 लेन के हाईवे होंगे। इसे लोग गाजियाबाद, इंदिरापुरम और नोएडा जाने के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे। हाईवे के दोनों ओर साइकिल लेन भी बनाई जाएगी।
ये देश में अपनी तरह का पहला हाईवे है, जो अगले ढाई साल में पूरा होगा। 74 किमी लंबे 14 लेन के इस प्रोजेक्ट पर 7,566 करोड़ रुपए खर्च होंगे। 28 किलोमीटर लंबे दिल्ली-डासना सेक्शन को पहले फेज में बनाया जाएगा। इसमें 2,869 करोड़ खर्च होंगे। दूसरे फेज में डासना से मेरठ के बीच 6 लेन बढ़ाए जाएंगे। 46 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस वे पर 3,575 करोड़ खर्च होंगे। 22 किलोमीटर डासना-हापुड़ सेक्शन के 6 लेन बढ़ाने पर 1,122 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
एनएच-24 में लेन बढ़ाए जाने से एक साथ तीन राज्यों को फायदा मिलेगा। इनमें दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड शामिल हैं।
एक्सप्रेस वे बनने के बाद लखनऊ, बरेली, नैनीताल आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी।सबसे खास बात है कि गाजियाबाद और नोएडा की ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर हो जाएगी और घंटों लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा।
अभी यूपी गेट से डासना आने-जाने में एक से दो घंटे लगते हैं। ऐसे में, अब समय के साथ फ्यूल की भी बचत होगी।
0 comments:
Post a Comment