नई दिल्ली: साल 2016 का आगाज हो चुका है। विश्वभर में सबसे पहले न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में नए साल ने दस्तक दे दी है। नए साल के आगाज के साथ जबरदस्त आतिशबाजी के साथ लोगों ने नए साल का स्वागत किया, वहीं रंग बिरंगी रोशनी और हैप्पी न्यू ईयर की गूंज के साथ ऑकलैंड शहर में बड़ी तादाद में विदेशी सैलानियों ने भी नववर्ष पर एक-दूसरे को शुभकामना दी।
नए साल के जश्न के लिए न्यूयॉर्क का टाइम्स स्क्वायर सज-धज कर तैयार है। दूर-दूर से लोग यहां बॉल ड्राप देखने आते हैं। दूसरी ओर, आतंकी हमलों का दर्द भुला पेरिस भी नए साल के जश्न की तैयारी में जुट गया है। हालांकि, शहर में आतंकी हमलों के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और हजारों सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।
वहीं भारत में नए साल 2016 के आगाज के लिए कुछ ही पल बाकी है। हिंदुस्तान में कई स्थानों पर 2016 के स्वागत के लिए जोरदार तैयारिया चल रही हैै।
0 comments:
Post a Comment