काठमांडू : नेपाल में राजनीतिक गतिरोध दूर करने पर केंद्रित सत्तारूढ़ गठबंधन, विपक्ष और आंदोलनकारी भारतीय मूल के मधेसियों के बीच की वार्ता शनिवार को किसी ठोस नतीजे पर पहुंचे बिना खत्म हो गई।
सत्तारूढ़ गठबंधन सहयोगियों-सीपीएन-यूएमएल और यूसीपीएन-माओवादी, मुख्य विपक्षी नेपाली कांग्रेस और जॉइंट डेमोक्रेटिक मधेसी फ्रंट (यूडीएमएफ) के बीच त्रिपक्षीय वार्ता यहां बालूवाटर में प्रधानमंत्री के सरकारी निवास पर हुई। अगले दौर की वार्ता यूडीएमएफ के चार शीर्ष नेताओं के नई दिल्ली यात्रा से लौटने के बाद होगी। शुक्रवार को भारत यात्रा पर जा रहे इन नेताओं के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत शीर्ष भारतीय नेताओं के साथ भेंट करने की संभावना है।
मधेसी फ्रंट ने शनिवार को आधिकारिक रूप से घोषणा की कि फेडरल सोशलिस्ट फोरम नेपाल के अध्यक्ष उपेंद्र यादव, तराई मधेस डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष महंत ठाकुर, सद्भावना पार्टी के अध्यक्ष राजेंद्र महतो और तराई मधेस सद्भावना पार्टी के अध्यक्ष महेंद्र यादव रविवार को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इन नेताओं ने कल भारतीय दूतावास में नेपाल में भारत के राजदूत रंजीत राय से मुलाकात की थी।
प्रधानमंत्री के करीबी सूत्रों ने बताया कि कई महीने से जारी राजनीतिक संकट और सीमा नाकेबंदी को दूर करने के प्रयास के तहत यह अहम बैठक हुई। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, नेपाल कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोईराला और यूसीपीएन माओवादी के प्रमुख प्रचंड समेत नेपाल के शीर्ष नेतृत्व ने मधेसियों की मांगों को हल करने के लिए अगले तीन महीने में संविधान में संशोधन करने का कल फैसला किया था। मधेसी संविधान के भेदभावपूर्ण होने का आरोप लगाते हुए सीमा पर धरना दे रहे हैं जिससे वस्तुओं की आपूर्ति बाधित हो गई है।
0 comments:
Post a Comment