मुंबई : प्रख्यात अभिनेता अनुपम खेर ने कहा है कि उनके मन में आमिर खान के लिए बहुत सम्मान है लेकिन उन्हें लगता है कि इस सुपरस्टार को हर चीज पर राय देने की आदत पड़ गई है।
आमिर ने कहा था कि भारत में बढ़ती असहिष्णुता से वह सहमे हुए हैं जिस पर खेर (60) ने उनकी आलोचना की थी। खेर ने कहा, ‘‘मुझे किसी से कोई समस्या नहीं है। वे सब मेरे दोस्त हैं। आमिर भी दोस्त हैं और हमने ‘दिल’, ‘दिल है कि मानता नहीं’ जैसी काफी फिल्में की है लेकिन उस वक्त वह ‘आमिर खान’ नहीं थे। इसके बाद उन्होंने खुद में बदलाव किया और आमिर खान बन गए।’’
खेर ने कहा, ‘‘इसके बाद उन्होंने सोचा कि उन्हें हर चीज पर राय देनी चाहिए..चाहे यह एआईबी का विवाद हो या असहिष्णुता हो।’’
0 comments:
Post a Comment