....

शाहिद ‘रंगून’ में नए अंदाज में दिखाई देंगे

मुम्बई। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता शाहिद कपूर की दशहरे पर जारी होने वाली फिल्म ‘शानदार’ बॉक्स ऑफिस पर हांलाकि फ्लॉप हो गई थी, परन्तु इसको भुलाकर उन्होंने अब स्वयं को पूरी तरह से निर्देशक विशाल भारद्धाज की पीरियड-ड्रामा फिल्म ‘रंगून’ के लिए समर्पित भी कर दिया है।
इसमें वो एक सैनिक के जबरदस्त रोल में दिखाई भी देने को है। केवल इतना ही नहीं इस फिल्म में उनका लुक भी सामने आ गया है।
इस प्रकार शाहिद ने स्वयं इंस्टाग्राम पर अपनी इस फोटो को साझा भी किया है, जिसमें वह एक सैनिक की डे्रस में दिखाई भी दे रहे हैं। जानकारी के तौर पर फिल्म के लिए भी शाहिद ने अपनी मूंछ और बालों के संग नया प्रयोग किया है।

शाहिद का स्वयं यह कहना है कि उनके लिए यह फिल्म बेहद मायने भी रखती है। एक तो उन्हें हिट फिल्म की आवश्यकता है। वहीं दूसरा यह कि विशाल के संग वह फिल्म ‘कमीने’ सरीखी हिट फिल्म दे भी चुके हैं, इस कारण आस भी बेहद अधिक हैं। 
शाहिद की फिल्म ‘रंगून’ लुक की इस वक्त बेहद प्रशंसा भी हो रही है। फिल्म ‘शानदार’ के संग फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वालीं उनकी बहिन सना ने भी अपने भाई के इस लुक की काफी जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि शाहिद इस अंदाज में बेहद स्मार्ट भी लग रहे हैं और उन्हें इस फिल्म के जारी होने का भी बेसब्री से वेट भी किया है
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment