....

ICC अवॉर्ड्सः भारत की झोली खाली ,ज्यादातर अवॉर्ड्स दक्षिण अफ्रीकी और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के खाते में

आईसीसी अवॉर्ड्स 2015 में दक्षिण अफ्रीकी वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड वनडे कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम का जलवा देखने को मिला।

ज्यादातर अवॉर्ड्स दक्षिण अफ्रीकी और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के खाते में गए जबकि कोई भी भारतीय क्रिकेटर अवॉर्ड नहीं जीत सका। स्मिथ साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और टेस्ट क्रिकेटर चुने गए। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के चौथे और कुल 11वें खिलाड़ी बन गए जिन्हें साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर की सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी मिली।

उनसे पहले रिकी पोंटिंग (2006 और 2007), मिशेल जॉनसन (2009 और 2014), माइकल क्लार्क (2013) यह ट्रॉफी जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। इनके अलावा राहुल द्रविड़ (2004) , एंड्रयू फ्लिंटॉफ और जाक कैलिस (2005), शिवनारायण चंद्रपाल (2008), सचिन तेंदुलकर (2010), जोनाथन ट्रॉट (2011) और कुमार संगकारा (2012) यह ट्रॉफी पा चुके हैं।

स्मिथ को साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर भी चुना गया। वह द्रविड़ (2004), कैलिस (2005), पोंटिंग  (2006), संगकारा (2012), क्लार्क (2013) और जॉनसन (2014) के बाद एक ही साल में दो पुरस्कार पाने वाले सातवें क्रिकेटर बन गए।

दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान एबी डिविलियर्स को लगातार दूसरे साल साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया। 18 सितंबर 2014 से 13 सितंबर 2015 की वोटिंग अवधि के दौरान स्मिथ ने टेस्ट में 13 मैचों में 82.57 की औसत से 1734 रन बनाए। इसमें सात सेंचुरी और छह हाफसेंचुरी शामिल थी। उन्होंने 26 वनडे में 1249 रन बनाए जिनमें चार सेंचुरी और आठ हाफसेंचुरी शामिल थी।

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी को टी-20 परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 गेंद पर 119 रनों की पारी के लिए उन्हें यह अवॉर्ड मिला।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। वहीं कीवी खिलाड़ी ब्रेंडम मैक्कलम को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड से नवाजा गया।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment