....

लंदन : मेट्रो में आतंकी हमला, 3 लोगों को चाकू मारने वाले ने कहा- ये सीरिया का बदला है

लंदन. ब्रिटेन की राजधानी लंदन की मेट्रो में एक शख्स ने चाकू मारकर तीन लोगों को घायल कर दिया। लंदन पुलिस ने इसे आतंकवादी घटना मान कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार देर शाम यह घटना ईस्ट लंदन लीटनस्टोन मेट्रो स्टेशन पर हुई। आरोपी शख्स ने 'सीरिया का बदला' चिल्लाते हुए चाकूबाजी की।
 पुलिस ने कहा कि हमलावर स्टेशन के बाहर जाने वाले रास्ते से घुसा था। उसने अंदर आते ही एक बड़े चाकू से लोगों को धमकाना शुरू कर दिया। पुलिस को इसकी फौरन खबर मिली और इसके पहले ही हमलावर किसी को नुकसान पहुंचा पाता, उसे काबू में कर लिया गया।

  एंटी-टेरिरिस्ट कमान के चीफ रिचर्ड वाल्टन ने कहा “पुलिस को ईस्ट लंदन मेट्रो स्टेशन पर चाकूबाजी की घटना की जानकारी मिली है। इस घटना में एक शख्स गंभीर तौर पर जख्मी हो गया है। हम इस हमले को आतंकवादी घटना मान रहे हैं। पुलिस ने हमलावर को बेहोश करने के बाद काबू कर लिया। स्कॉटलैंड यार्ड ने शुरुआती जांच के बाद कहा कि हमलावर की पहचान अभी नहीं हो सकी है। आरोपी को लंदन के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

ब्रिटेन सीरिया में अमेरिका, फ्रांस के साथ मिलकर आईएसआईएस के ठिकानों पर बम बरसा रहा है। तीन दिसंबर को ब्रिटिश रॉयल एयरफोर्स ने सीरिया में पहली बार IS के ठिकानों पर बम बरसाए हैं।टॉरनेडो और टाइफून फाइटर जेट्स ब्रिटेन की ओर से सीरिया में हमला कर रहे हैं। पिछले हफ्ते ही ब्रिटेन की संसद ने आईएस पर हमले की मंजूरी दी है। 397 सांसदों ने हमले के फेवर में वोट किया था। जबकि इसके विरोध में 223 सांसद रहे।

ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरन ने इराक में हुई बमबारी का हवाला देते हुए हाउस ऑफ कॉमन्स से सीरिया में भी आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाए जाने की सिफारिश की थी।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment