अमेठी (उत्तर प्रदेश). कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी बुधवार से दो दिन के अमेठी दौरे पर हैं। यहां राहुल ने पार्टी वर्करों के साथ मीटिंग की। इस दौरान मोहम्मद अनवर नाम के वर्कर ने कहा-'राहुल जी, आप शादी कर लीजिए। क्योंकि कामयाबी में महिला का भी हाथ होता है। उसके बाद सब सही हो जाएगा।' इस पर राहुल मुस्कुरा कर रह गए। बाकी वर्करों ने ताली बजा दी।
मुसाफिरखाना पहुंचे राहुल से मुखातिब कुछ वर्करों ने कई शिकायतें रखीं। उन्होंने कहा- रिप्रेजेंटेटिव और वर्करों के बीच गैप है। इससे काम में दिक्कत आती है।
राहुल ने मुसाफिरखाना में पार्टी के वर्करों से कहा- जब तक मोदी सरकार है, तब तक देश से बेरोजगारी नहीं खत्म होगी।
देश में इकोनॉमिक ग्रोथ नहीं होगी। यहां तक कि इंडस्ट्रियलिस्टों का ही भला नहीं हो पा रहा है। सरकार के काम से सिर्फ उन 5-7 लोगों का भला हो रहा है, जिन्होंने मोदी के लिए पैसा लगाया है।
देश में इकोनॉमिक ग्रोथ नहीं होगी। यहां तक कि इंडस्ट्रियलिस्टों का ही भला नहीं हो पा रहा है। सरकार के काम से सिर्फ उन 5-7 लोगों का भला हो रहा है, जिन्होंने मोदी के लिए पैसा लगाया है।
राहुल ने अमेठी से मिशन-2017 यानी यूपी विधानसभा चुनाव का आगाज किया। राहुल ने कहा- 30 साल बाद ये सबसे अच्छा मौका है कि यूपी में कांग्रेस अपनी पकड़ बनाए। इसलिए आप सभी वर्करों से अपील है कि पार्टी के काम में पूरी लगन से जुट जाएं। यूपी बहुत अहम राज्य है। एक बार यहां पकड़ बन गई, तो हम इन लोगों पर प्रेशर बना ही लेंगे। मोदी का नाम लिए बिना राहुल ने कहा-बिहार इलेक्शन से पहले सीना तान के आते थे। पार्लियामेंट में बैठते थे। इधर-उधर देखते थे और चले जाते थे।
बिहार इलेक्शन के रिजल्ट आने के बाद अब डाउन हो गए हैं। जैसे लगता है अब बिहार है ही नहीं।पहले मोदी अपने मिनिस्टरों से बात तक नहीं करते थे। अब तो थोड़ा-बहुत करने लगे हैं। यूपी में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो अमेठी का सबसे ज्यादा फायदा होगा।
0 comments:
Post a Comment