....

स्विट्जरलैंड में मोदी-नवाज की मुलाकात की संभावना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तान के समकक्ष नवाज शरीफ की अगले महीने स्विट्जरलैंड में मुलाकात होने की संभावना है। मीडिया में जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। मोदी और शरीफ दावोस-क्लोस्टर्स में विश्व आर्थिक मंच(डब्ल्यूईएफ) की 46वीं वार्षिक बैठक में सम्मिलित होंगे। यह तीन दिवसीय बैठक 20 जनवरी से शुरू होगी।

समाचार पत्र ‘द न्यूज इंटर्नेशनल’ ने कूटनीतिक सूत्रों के हवाले से बुधवार को कहा कि भारत ने मोदी की बैठक में भागीदारी की स्वीकृति दे दी है और पाकिस्तान की ओर से शरीफ बैठक में सम्मिलित होंगे। इसी बीच संभावना है कि दोनो देशों के प्रधानमंत्रियों की मुलाकात के बाद पाकिस्तान और भारत के विदेश सचिवों के बीच भी बातचीत होगी।

सूत्रों के मुताबिक भारत चाहता है कि दोनों देशों के बीच भविष्य की वार्ता तय करने को लेकर बातचीत नई दिल्ली में हो, वहीं पाकिस्तान की मांग है कि यह इस्लामाबाद में हो।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment