यूपी के बागपत बिनोली थाना क्षेत्र के आंगदपुर गांव की रहने वाली महिला ने अपने ही गांव के पांच लोगों पर बकरी की पीट-पीट कर हत्या करने का केस दर्ज किया गया है. हत्या का ये केस पशु क्रूरता के तहत दर्ज किया गया है.
बकरी की मालकिन रुखसाना की शिकायत पर बिनोली थाना पुलिस ने पांच लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया है और हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
क्षेत्राधिकारी (सीओ) एनपी सिंह से जब पूरे मामले पर बात की गई तो उनका कहना है कि मुकदमा दर्ज तो कर लिया गया है, लेकिन बकरी की मौत के बारे में जांच के बाद ही कुछ कहना सम्भव है. मामले में जांच की जा रही है उसके बाद ही पूरी घटना से पर्दा उठ पाएगा. फिलहाल चाहे सीओ मीडिया के सवालों से बचने के लिए कुछ भी दलीलें पेश कर रहे हों, लेकिन हकीकत यही है कि जनपद की बिनोली पुलिस ने बकरी की हत्या में पांच लोगों को नामजद कर लिया है.
महिला का आरोप है कि बुधवार रात उसकी बकरी कही गुम हो गई थी जिसकी तलाश करते हुए वो लोग जंगल की तरफ गए तो उन्होंने देखा कि तीन लोग बकरी को बांधकर बुरी तरह पीट रहे थे. इसके चलते बकरी की मौत हो गई. इसी के आधार पर महिला ने बकरी उठाकर ले जाने व पिटाई करने वाले पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
माना जा रहा है कि अगर पांचों आरोपियों पर बकरी की हत्या का आरोप साबित हो जाता है तो इनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस अधिनियम के तहत अगर कोई व्यक्ति किसी पशु की हत्या करता है तो उसे पांच साल की सजा और 20 हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान है.
0 comments:
Post a Comment