नई दिल्ली. नेशनल हेराल्ड मामले में बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के बाद अब पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण भी सोनिया-राहुल के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे हैं। भूषण ने एसोसिएटेड जर्नल लिमिटेड (एजेएल) के शेयर यंग इंडिया लिमिटेड (वाईआईएल) में ट्रांसफर करने को गैरकानूनी बताया है। कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी यंग इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर हैं।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक भूषण ने कहा, “उनके पिता ने 1938 में अपने नाम से एजेएल के 300 शेयर खरीदे थे। इन शेयर्स पर अब उनके वारिसों का हक है।”
भूषण ने कहा, “अब मैंने पिता के वारिसों को उन शेयरों का मालिकाना हक दिलाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।”
भूषण के मुताबिक, वह शेयर्स के ट्रांसफर को कोर्ट में चुनौती देंगे। शेयर ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी तरह गैरकानूनी है।
भूषण ने कहा, “मेरे पिता के दस बच्चे थे, इनमें तीन की मौत हो चुकी है। मुझे पिताजी के वारिसों के साइन लेने हैं तभी
शेयर्स का मालिकाना हक पिताजी से उनके नाम पर ट्रांसफर हो सकेगा। कुछ वक्त लगेगा, लेकिन मैं कोर्ट जाऊंगा जरूर।”
बता दें कि बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सोनिया और राहुल पर पहले ही केस किया हुआ है। स्वामी ने एजेएल के मालिकाना हक को वाईआईएल में ट्रांसफर किए जाने को चुनौती देते हुए इसे गैरकानूनी करार दिया है।
0 comments:
Post a Comment