....

नाराज विधायकों ने निगम कमिश्नर के व्यवहार का मामला विधानसभा में उठाया.

स्मार्ट सिटी को लेकर बुलाई गई बैठक में भोपाल नगर निगम कमिश्नर ने विधायकों और मंत्रियों को आमंत्रित किया, लेकिन खुद नहीं पहुंचे. इससे नाराज विधायकों ने कमिश्नर के व्यवहार का मामला विधानसभा में उठाया.
विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पांचवे दिन भोपाल के विधायकों विश्वास सारंग, आरिफ अकील, बाबूलाल गौर, विष्णु खत्री, रामेश्वर शर्मा ने नगर निगम कमिश्नर तेजस्वी एस नायक के व्यवहार को लेकर नाराजगी प्रकट की. नरेला विधायक विश्वास सारंग ने यह मुद्दा उठाया.
विधायकों की शिकायत है कि निगम कमिश्नर उनके फोन तक रिसीव नहीं करते हैं और न ही बैठकों में शामिल होते हैं.
दरसअल, भोपाल नगर निगम कमिश्नर तेजस्वी एस. नायक को एक अहम बैठक से गायब रहना महंगा पड़ गया. गुरूवार को बैठक के दौरान ही विधायकों का गुस्सा महापौर आलोक शर्मा पर बरसा. जब काफी देर बाद कमिश्नर आए तो वहां झगड़े की स्थिति बन गई.


विधायकों की शिकायत यह थी कि गोविंदपुरा स्थित स्मार्ट सिटी सेल में परामर्शदात्री समिति की बैठक कमिश्नर ने ही बुलाई थी. मगर वे खुद नहीं आए. विधायकों का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा मंत्री बाबूलाल गौर स्मार्ट सिटी को लेकर बुलाई गई बैठक में पहुंचे, लेकिन जिम्मेदार अफसर खुद  वहां से गायब रहे.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment