दुबई। न्यू ईयर सेलिब्रेशन से करीब ढाई घंटे पहले बुर्ज खलीफा के पास एक 63 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। लपटों ने 1,000 फीट ऊंची इमारत को चपेट में ले लिया। हालांकि, किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। 16 लोग घायल हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के एक्स सीएम उमर अब्दुल्ला भी पास ही मौजूद थे।
हादसे के दौरान काफी लोग बुर्ज खलीफा में होने वाली आतिशबाजी देखने के लिए यहां इकट्ठा था। सऊदी प्रशासन के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने की वजह का पता नहीं चला है। दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा के नजदीक है इमारत। लोकल ऑफिशियल्स ने बताया कि सबसे पहले 20वीं मंजिल पर आग लगी। करीब 10 मिनट में यह इमारत में फ़ैल गई। इमारत में एक फाइव स्टार होटल और रेसिडेंशियल अपार्टमेंट्स हैं। वीडियो में एक हजार फीट ऊंची इमारत में आग की लपटें साफ़ देखी जा सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment