मुंबई: बैंकों और आयातकों की डॉलर मांग के चलते अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज 11 पैसे टूटकर अमेरिकी मुद्रा की तुलना में दो साल के निचले स्तर 66.84 रपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ
रुपया 66.85 रपये प्रति डॉलर पर कमजोर खुला जो कि कल 66.73 रपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान 66.71 रुपये तक सुधरने के बाद यह दो साल के निचले स्तर 66.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो कि 11 पैसे की गिरावट दिखाता है.
इससे पहले यह चार सितंबर 2013 को 67.07 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
कारोबारियों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजारों में उतार चढाव तथा फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढाए जाने की अटकलों ने भी बाजार धारणा को प्रभावित किया.
0 comments:
Post a Comment