काठमांडू. नेपाल-भारत के बीच तल्खी और बढ़ गई है। रविवार को हथियारों के साथ अपने देश की सीमा में घुसने के आरोप में नेपाल पुलिस ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 13 भारतीय जवानों को हिरासत में लिया। हालांकि, छह घंटे के बाद नेपाल की पुलिस ने जवानों को अब छोड़ दिया है। इस बीच, नेपाल में 42 इंडियन चैनल बैन कर दिए गए हैं। काठमांडू के थिएटर्स में भारतीय फिल्मों के शो भी रोक दिए गए हैं।
नेपाल पुलिस ने एसएसबी के 13 जवानों को हिरासत में लिया। इन्हें 6 घंटे हिरासत में रखने के बाद छोड़ दिया गया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने एसएसबी के आईजी (ऑपरेशंस) दीपक कुमार के हवाले से इसकी जानकारी दी।
एसएसबी के सूत्रों ने कहा है कि तस्करों का पीछा करते हुए एसएसबी के जवान नेपाल में दाखिल हुए थे। जवानों को नेपाल के आर्म्ड पुलिस फोर्स कैंप में रखा गया था।
स्थानीय क्षेत्र झापा के चीफ डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर तेज प्रसाद पौडेल ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।
नेपाल सरकार ने केबल टीवी ऑपरेटर्स के जरिए 42 इंडियन चैनल्स को ब्लॉक कर दिया है।
ऑपरेटर्स के मुताबक, भारत की सीमा पर नेपाल आ रहे सामान की सप्लाई रोके जाने को लेकर देश में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी पर विरोध जताते हुए चैनल्स पर रोक लगाई गई है।
ऑपरेटर्स ने ये कदम तब उठाया, जब पूर्व माओवादी नेताओं ने नेपाल में भारतीय फिल्मों और टीवी चैनलों के खिलाफ कैंपेन शुरू कर दिया।
नेपाल केबल टेलीविजन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुधीर पाराजुली ने कहा, ''ये ब्लैकआउट अनिश्चितकाल के लिए है। भारत ने नेपाल की संप्रभुता में घुसपैठ की है। इसीलिए हमने भारतीय चैनल्स की ब्रॉडकास्टिंग बंद करने का फैसला किया।
काठमांडू के थिएटर्स में भी दो दिनों से भारतीय फिल्में दिखानी बंद कर दी गई हैं।
0 comments:
Post a Comment