हरिद्वार: रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाली योग गुरु रामदेव द्वारा प्रवर्तित कंपनी पतंजलि आयुर्वेद अगले साल कारोबार विस्तार पर एक हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी. साथ ही इस कंपनी की ई-वाणिज्य एवं निर्यात पर ध्यान केंद्रित करने की योजना है.
हरिद्वार की कंपनी दक्षिण भारत में विनिर्माण संयंत्र की स्थापना करेगी और वह दक्षिण भारतीय शहरों में विकसित हो रहे वृहत् फूड पार्क में भागीदार बनने पर विचार कर रही है.
पतंजलि के देश भर में 15 हजार स्टोर हैं और उसने इस खंड में कई और उत्पाद जोड़ने की योजना बनाई है.
पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव कहा ‘‘हम विभिन्न पहलों पर 2016 में करीब एक हजार करोड़ रुपए का निवेश कर सकते हैं.’’ वित्तपोषण के स्रोत के संबंध में उन्होंने कहा कि बैंकों ने कार्य पूंजी ऋण के तौर पर 500 करोड़ रुपए मंजूर कर लिया है और वे विस्तार के लिए और राशि देने के लिए तैयार हैं.
0 comments:
Post a Comment