मुंबई: 2 नवंबर को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे
सुपरस्टार शाहरुख खान ने रविवार रात अपने फैन्स से मुलाकात की। एसआरके के
घर (मन्नत) के बाहर हजारों फैन्स और वेल विशर्स उन्हें जन्मदिन की बधाइयां
देने पहुंचें थे। घर के बाहर खड़े फैन्स से मिलने शाहरुख मन्नत की बालकनी
में आए और हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया।
एसआरके ने फैन्स के साथ सेल्फी अपने फेसबुक पेज पर शेयर की। फोटो शेयर
करते हुए उन्होंने लिखा, "Right now so humbled by the attention &
love being given to my Birthday. Didn’t ever realise living will be so
beautiful. Thanks all."
रविवार रात से अब तक फैन्स का जमावड़ा मन्नत के बाहर लगा हुआ है। बता
दें, बर्थडे के खास मौके पर शाहरुख की अपकमिंग फिल्म 'फैन' का टीजर रिलीज
किया गया है। वहीं, आगामी 18 दिसंबर में उनकी फिल्म 'दिलवाले' रिलीज होनी
है। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में एसआरके की जोड़ी काजोल
के साथ जमेगी।
0 comments:
Post a Comment