....

ऐश्वर्या मॉडलिंग के दिनों में कुछ ऐसी नजर आती थी

ऐश्वर्या राय बच्चन इंडियन सिनेमा की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने बॉलीवुड को इंटरनेशनल लेवल पर खास पहचान दिलाई है। 1994 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट की रनरअप रहने के बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता। यहां से उनके स्टारडम का जो सफर शुरू हुआ था, वो आज तक जारी है।
1 नवंबर 1973 को कर्नाटक के मंगलोर में पैदा हुई ऐश एक मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद, आंध्र प्रदेश में हुई। कुछ सालों के बाद उनका परिवार मुंबई आ गया।

बचपन में आर्किटेक्ट बनने का सपना देखने वाली ऐश का रुझान बड़े होते-होते मॉडलिंग की तरफ हो गया था। मॉडलिंग का पहला ऑफर उन्हें कैमलिन कंपनी की ओर से मिला था, तब वो 9वीं क्लास में पढ़ती थीं। इसके बाद उन्होंने कोक, फूजी और पेप्सी के विज्ञापन में काम किया और पढ़ाई भी जारी रखी। वो इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जो दो बड़े कॉम्पटेटिव ब्रान्ड पेप्सी और कोक को एंडोर्स कर चुकी हैं।

मॉडलिंग की तरफ कदम बढ़ा चुकीं ऐश ने 1991 में सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता था। फोर्ड द्वारा ऑर्गनाइज इस कॉन्टेस्ट को जीतने के बाद ऐश्वर्या राय को वोग मैगजीन के अमेरिकन एडीशन में जगह मिली थी। इसके बाद 1993 में एक्टर आमिर खान के साथ पेप्सी के एड में आकर ऐश चर्चित चेहरा बन गई थीं। 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद तो उनकी दुनिया ही बदल गई थी।

जानकारों के अनुसार ऐश का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं कहा जा सकता, लेकिन ये उनकी मॉडलिंग का जादू ही था जिसने उन्हें इंटरनेशनल लेवल तक पॉपुलैरिटी दिलाई और आज भी उनका जलवा बरकरार है। ऐश्वर्या कई इंटरनेशनल कंपनियों की ब्रान्ड अम्बेसडर हैं, इसके चलते उन्हें 2003 में कान्स जैसे नामी फिल्म फेस्टिवल में इंडिया को रिप्रेजेंट करने का मौका भी मिला और अब वो हर साल इस इवेंट का हिस्सा बनती हैं।
कैमलिन पेंसिल के एड से शुरू हुआ ऐश का मॉडलिंग का सफर अब भी जारी है। वो टाइटन वॉचेज, लॉन्जिस वॉचेज, लॉरियल, कोकाकोला, लक्मे कॉस्मेटिक्स, फिलिप्स, पामोलिव,
लक्स, फूजी फिल्म्स, नक्षत्र डायमंड्स, कल्याण ज्वैलर्स, प्रेस्टीज जैसे बड़े ब्रान्ड का चेहरा भी बन चुकी हैं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment