....

हरभजन-गीता के ग्रैंड रिसेप्शन में शामिल हुए PM मोदी, और कई सेलिब्रिटीज

हरभजन सिंह और गीता बसरा का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रविवार रात दिल्ली के ताज होटल में हुआ। इस जश्न में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, वनडे और टी-20 के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, टेस्ट टीम के कैप्टन विराट कोहली, स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह सहित कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए। मोदी ज्यादा देर नहीं रुके। हरभजन-गीता को बेस्ट विशेज़ देने के बाद रवाना हो गए। बता दें कि हरभजन और गीता की शादी 29 अक्टूबर को जालंधर में हुई थी। इसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर पत्नी अंजलि के साथ मौजूद थे। मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी भी शादी समारोह में शामिल हुए थे।

रिसेप्शन में हरभजन वेलवेट पर एम्ब्रॉयडरी वाला शेरवानी-कुर्ता पहने थे। वहीं, गीता ने ब्लू मिरर वर्क वाला लहंगा और एम्ब्रॉयडरी वाला कुर्ता पहना था। उन्होंने डायमंड चोकर वाला साइड मान-टीका भी लगा रखा था। दोनों की ड्रेसेस अर्चना कोचर ने डिजाइन किए थे। वडोदरा के ज्वैलर्स ने दोनों के लिए ज्वैलरी डिजाइन की थी।

भज्जी के दिल्ली में हुए रिसेप्शन में 1000 से ज्यादा मेहमान थे। मेहमानों के आने का सिलसिला रविवार देर रात तक जारी था।
रिसेप्शन में सबसे पहले पहुंचने वालों में पूर्व कप्तान और लेग स्पिनर अनिल कुंबले शामिल थे। उनके साथ पत्नी चेतना भी थीं।
दिग्गज स्पिनर आर. अश्विन भी वाइफ प्रीति के साथ पहुंचे।
अजिंक्य रहाणे वाइफ राधिका के साथ और आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला पत्नी अनुराधा के साथ आए।
पीएम नरेंद्र मोदी और उनके बाद पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पत्नी गुरशरण कौर के साथ आए।

रिसेप्शन में शामिल होने के लिए युवराज सिंह तो रणजी मैच छोड़कर रिसेप्शन में पहुंचे।
धोनी पत्नी साक्षी के साथ पहुंचे। बाद में साक्षी ने अपनी सेल्फी भी पोस्ट की।
हाल ही में रिटायरमेंट ले चुके वीरेंद्र सहवाग भी पत्नी आरती के साथ पहुंचे।
धोनी के साथ-साथ मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रवि शास्त्री, मुनाफ पटेल, कपिल देव भी रिसेप्शन में आए।
पंजाब पुलिस के पूर्व महानिदेशक और भारतीय हॉकी फेडरेशन के चेयरमैन रहे केपीएस गिल भी पहुंचे।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment