मुंबई: आज मुंबई के कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका(केडीएमसी) के
चुनावों का परिणाम आने वाला है। रिजल्ट से पहले शिवसेना के नेता और
कल्याण-डोंबिवली की मेयर कल्याणी पाटिल के पति नितिन पाटिल का एक वीडियो
सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। इस वीडियो में नितिन पाटिल अपने कई
साथियों के साथ भोजपुरी गानों की धुन पर बार-बालाओं का डांस देखते और शराब
पीते नजर आ रहे हैं।
आरोप के मुताबिक वीडियो मुंबई के शाहपुर इलाके में मुंबई-नासिक हाईवे
पर बने एक होटल के अंदर का है। इस होटल की दीवार पर 'धूम्रपान प्रतिबंधित
है' लिखा गया है। इसके बावजूद नेता खुलेआम शराब पी रहे हैं और बार-बालाओं
का डांस देख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद शिवसेना के खिलाफ
बीजेपी और विपक्षी पार्टियों को निशाना साधने का एक बड़ा मौका मिल गया है।
बीजेपी नेता नरेंद्र पवार ने कहा है कि,"हमारी सरकार ने ऐसे डांस बार और
बार-बालाओं के डांस पर पाबंदी लगाई है। लोग कैसे ऐसे नेताओं के साथ खड़े हो
सकते हैं, जो इस तरह का बर्ताव करते हैं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।"
वीडियो के सामने आने के बाद शिवसेना ने अपनी सफाई में कहा है कि उनके
नेताओं को जबरदस्ती टारगेट किया जा रहा है। क्या शहर में डांस बार नहीं चल
रहे हैं? अगर उनमें से किसी बार में हमारे नेता चले गए तो इसमें क्या गलत
है। कल्याण ईस्ट सीट से चुनाव लड़ने वाली कल्याणी पाटिल ने अपनी सफाई में
कहा है,"किसी दूसरे की जगह मेरे पति का चेहरा वीडियो में लगा कर मुझे बदनाम
करने का प्रयास किया गया है। वह कभी ऐसा नहीं कर सकते।"
0 comments:
Post a Comment